सोनभद्र । सोनभद्र बार एशोसिएशन के चुनाव -2023 में उपाध्यक्ष ( 10 वर्ष के नीचे ) पद के प्रत्याशी गिरिजाशंकर दुबे के नामांकन पत्र को चुनाव एल्डर्स कमेटी सोनभद्र बार एसोसिएशन ने वैध घोषित करते हुए निर्वाचन में प्रतिभाग कर रहे उम्मीदवारों की सूची में शामिल कर लिया है ।
यहाँ आपको बताते चलें कि प्रपत्रों की जाँच में एल्डर्स कमेटी ने गिरिजा शंकर दुबे के नामांकन पत्र को अवैध करार देते हुए निरस्त कर दिया था ,लेकिन बार काउंसिल ऑफ इंडिया के गाइड लाइन के बाद मुख्य निर्वाचन अधिकारी सुरेश सिंह ने गिरिजा शंकर दुबे के नामांकन पत्र को वैध करार देते हुए निर्वाचन में प्रतिभाग कर रहे उम्मीदवारों की सूची में उनका नाम शामिल कर लिया है ।
इसी के साथ गिरिजाशंकर दुबे का उपाध्यक्ष ( 10 वर्ष के नीचे ) का निर्विरोध निर्वाचन तय माना जा रहा है क्योंकि उपाध्यक्ष पद (10 वर्ष के नीचे) पर केवल उनके द्वारा ही नामांकन पत्र दाखिल किया गया है ऐसे में उन्हें निर्विरोध निर्वाचित होना फिलहाल तय माना जा रहा है।