सोन संगम आरती सम्पन्न
चोपन । सोनभद्र । Sonbhdra News । चोपन ब्लाक अन्तर्गत अगोरी किले के पास स्थित गोठानी ग्राम में गुप्त काशी के नाम से सुप्रसिद्ध सिद्ध देवालय बाबा सोमनाथ मंदिर के सामने स्थित सोन,बिजुल व रेणुका नदी के संगम पर हर वर्ष की भांति सोन संगम आरती स्थानीय लोगों की उपस्थिति में सम्पन्न हुई।
इसके पूर्व इस कार्यक्रम के मुख्य संयोजक सुधाकर मिश्र ने सपरिवार बाबा सोमनाथ मंदिर में रूद्राभिषेक का कार्यक्रम पं.अरविन्द शुक्ला ने सम्पन्न कराया व तत्पश्चात बंश की रक्षा करने वाली मां बंसरा देवी का सपत्नीक दर्शन पूजन किया व मित्रों व स्थानीय जनों संग संगम का पूजन अर्चन कर आरती किया व उपस्थित जनों को प्रसाद देकर ,भोजन प्रसाद भी कराया ।
उक्त अवसर पर सर्व श्री एस पी तनेजा,आचार्य रामप्यारे सिंह,पं अरविन्द शुक्ला शास्त्री,दुर्गेश पाणडेय,श्यामलाल पाण्डेय,राम विलास यादव योग शिक्षक,देवी दयाल गिरी,पंचम गिरी, मन्नी महंत,रामबचन गिरी,सुभास गिरी व सभी गिरी परिवार के लोग व स्थानीय ग्रामीण जन उपस्थित थे। ज्ञात हो सोन संगम आरती का आयोजन विगत 2012.से लगातार होता आ रहा है ।