सोनभद्र । रायपुर थाना क्षेत्र के सरईगढ़ पुलिस चौकी क्षेत्र के नकटुआ में नाबालिग दलित बालिका की संदिग्ध परिस्थितियों मौत हो गयी है।परीजनों ने बकरी चराने के दौरान बकरियों को एक व्यक्ति के मिर्चे के खेत में घुस जाने से उक्त व्यक्ति द्वारा उसकी पिटाई करने का आरोप लगा रहे हैं।

मिली जानकारी के अनुसार कंचन (१२ वर्ष) पुत्री कमलेश निवासी सरईगढ़ शुक्रवार को बकरी चराने गयी थी कि राजकुमार उर्फ गुड्डू पुत्र गुलाब निवासी जसौलियां ग्राम पंचायत सरईगढ़ हाल मुकाम नकटुआ के मिर्च के खेत में चली गई। उपरोक्त राजकुमार ने उसकी जमकर पिटाई कर दी।उस समय लड़की किसी तरह घर आकर परिजनों को आप बीती सुनाई। घर के लोग दवा इलाज कराने लगे।रविवार को दोपहर में उक्त बालिका की मृत्यु हो गई। मृत्यु होते ही पुरे क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई।लाश को पुलिस ने पंचायत नामा भरकर शव पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है।पुलिस का कहना है कि फिलहाल कोई तहरीर उन्हें नहीं मिली है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मौत का कारण स्पष्ट हो पायेगा।
