महिलाओं ने इनको रंगे हाथ पकड़ रखा है। यह घटना सरे राह राहगीर लाइव देख रहे हैं। कोतवाली के गेट पर महिलाओं ने नशे के दो सौदागरों को धर दबोचा। काफी देर तक नाटकीय घटनाक्रम कोतवाली के सामने होता रहा। घटना के 20 मिनट बाद कोतवाली पुलिस आई और नशे के सौदागरों को कोतवाली के अंदर जीप पर लादकर ले गयी।
इस फिल्मी तर्ज पर घटी घटना की चर्चा हर किसी की ज़बान पर चल रही है। समय की शिला पर खड़ी जनता सोच रही है कि अब अपराधियों पर पुलिस का कोई अंकुश नहीं रह गया। फैसला अब जनता के हाथों में है। मौके से नशेडिय़ों के पास से थैले में नशे की पुड़िया भी बरामद हुई है। कोतवाली के सामने यह अपने तरह की पहली घटना है। अब देखना यह है कि पुलिस कप्तान इस पर क्या ऐक्शन लेते हैं।