Thursday, March 23, 2023
Homeब्रेकिंगसोनभद्र में तेजी से फैलता नशे का कारोबार,राबर्ट्सगंज शहर नशे के कारोबारियों...

सोनभद्र में तेजी से फैलता नशे का कारोबार,राबर्ट्सगंज शहर नशे के कारोबारियों के आगोश में



सोनभद्र जिला तेजी से अवैध नशे का केंद्र बनता जा रहा है।लगता है न ही नशेडिय़ों को और न ही नशे के सौदागरों को पुलिस का अब कोई भय रहा। इसकी बानगी आप खुद यहां वहां घट रही घटनाओं में देख सकते हैं। पुलिस के वर्चस्व को चुनौती देती यह एक घटना आप देखिए हुज़ूर। यह दो युवक नशेड़ी हैं। और नशे का कारोबार करते हैं।

महिलाओं ने इनको रंगे हाथ पकड़ रखा है। यह घटना सरे राह राहगीर लाइव देख रहे हैं। कोतवाली के गेट पर महिलाओं ने नशे के दो सौदागरों को धर दबोचा। काफी देर तक नाटकीय घटनाक्रम कोतवाली के सामने होता रहा। घटना के 20 मिनट बाद कोतवाली पुलिस आई और नशे के सौदागरों को कोतवाली के अंदर जीप पर लादकर ले गयी।

इस फिल्मी तर्ज पर घटी घटना की चर्चा हर किसी की ज़बान पर चल रही है। समय की शिला पर खड़ी जनता सोच रही है कि अब अपराधियों पर पुलिस का कोई अंकुश नहीं रह गया। फैसला अब जनता के हाथों में है। मौके से नशेडिय़ों के पास से थैले में नशे की पुड़िया भी बरामद हुई है। कोतवाली के सामने यह अपने तरह की पहली घटना है। अब देखना यह है कि पुलिस कप्तान इस पर क्या ऐक्शन लेते हैं।




Share This News
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Share This News