Wednesday, June 7, 2023
Homeव्यापारसोनभद्र बना खान अधिकारी का चारागाह

सोनभद्र बना खान अधिकारी का चारागाह



सोनभद्र से समर सैम की रिपोर्ट

—ट्रांसपोर्ट मालिकों ने लगाया गम्भीर आरोप।
–खनिज चेक पोस्ट के पास वाराणसी शक्तिनगर हाइवे की रफ़्तनी रोका।

–मौके पर पुलिस प्रशासन ने पहुँचकर वार्ता के बाद चक्का जाम खत्म कराया।
–खनिज विभाग में घण्टों चली वार्ता।
–वार्ता के दौरान खान अधिकारी पर मोटर मालिकों ने लगाया गम्भीर इल्ज़ाम।
–खनिज विभाग के दफ्तर में जमकर किया नारेबाजी।

–मोटर मालिकों ने खान अधिकारियों पर लगाया ऊंचे दामों पर परमिट बेचना का गम्भीर आरोप।
खान अधिकारी को सबसे बड़ा भ्र्ष्टाचारी बताया।
160 रुपये प्रति घन मीटर की रायल्टी वाला परमिट खान अधिकारी के सहयोग से 450 रुपये की ब्लैक में बेचने का लगाया आरोप । यह बेहद गम्भीर आरोप मोटर मालिकों ने सार्वजनिक रूप से लगाया।

अवैध खनन एवं भ्र्ष्टाचार को लेकर योगी सरकार के सख्त आदेशों की खान अधिकारी उड़ा रहे धज्जियां।इस काम के लिए खान अधिकारी को आलाधिकारियों का वरदहस्त प्राप्त है।

इससे पहले भी खान अधिकारी पर अवैध खनन एवं अवैध वसूली के तमाम गम्भीर आरोप लगते रहे हैं।
यह देख सकते हैं कि मोटर मालिक कैसे कैसे गम्भीर आरोप लगा रहे हैं। आइये आपको खनिज विभाग में आरोप प्रत्यारोप का लाइव बहस दिखाए। अब जनता ही इस बात का फैसला करेगी कि योगी सरकार में कब तक कानून की धज्जियां उड़ाई जाती रहेगी।



Share This News
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Share This News