Uncategorized
सोनभद्र नगर निकाय चुनाव में 11 बजे तक लगभग 24 प्रतिशत मतदाताओं ने किया मतदान
सोनभद्र । चुर्क गुर्मा में सर्वाधिक 40 प्रतिशत तथा नगरपंचायत ओबरा में सबसे कम 14 प्रतिशत वोटरों ने अब तक मतदान किया है तथा जनपद की एकमात्र नगरपालिका के लिए चल रहे मतदान में अब तक लगभग 24 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया है ।
1- नगर पालिका राबर्ट्सगंज 23.5 प्रतिशत
2 – नगर पंचायत घोरावल 20.10 प्रतिशत
3 – चूर्क- गुर्मा नगर पंचायत 40.00 प्रतिशत
4- नगर पंचायत चोपन 18.00 प्रतिशत

5 – नगर पंचायत डाला 37.07 प्रतिशत
6- नगर पंचायत ओबरा 14.00 प्रतिशत
7- नगर पंचायत दुद्धी 20.00 प्रतिशत
8- नगर पंचायत रेनुकूट 25.64 प्रतिशत

9- नगर पंचायत अनपरा 16.07 प्रतिशत
10- नगर पंचायत पिपरी 24.76 प्रतिशत