बिग ब्रेकिंगसोनभद्र
सोनभद्र जिले की पहली महिला डी पी आर ओ बनी नमिता शरण

सोनभद्र। कुछ दिनों से सोनभद्र का पंचायत राज विभाग अनोयमितताओं/ घोटालों को लेकर खबरों की सुर्खियों में था ,इसी बीच शासन ने आज सोनभद्र के जिला पंचायत राज अधिकारी को दूसरे जिले में स्थानांतरित करते हुए सोनभद्र में नमिता शरण को कमान सौप दी है।वैसे तो यह चुनाव आचार संहिता लगने के पूर्व होने वाला रूटीन ट्रांसफर है पर अचानक हुए इस ट्रांसफर की नगर के चट्टी चौराहे पर खूब चर्चा है।
