सोनभद्र के विकास में आ रही प्रमुख अड़चनों व समस्याओं पर विमर्श हेतु कल सोनभद्र में रहेंगे पूर्वांचल विकास बोर्ड के सलाहकार साकेत मिश्र

सोनभद्र। स्थानीय विवेकानंद प्रेक्षागृह के सभागार में 5 जनवरी को आयोजित प्रबुद्ध जन सम्बाद में बतौर मुख्य अतिथि साकेत मिश्र सलाहकार पूर्वांचल विकास बोर्ड सम्मिलित होने आ रहे हैं। जन सम्बाद कार्यक्रम के संयोजक अनुराग पाठक ने बातचीत में बताया कि उक्त कार्यक्रम का उद्देश्य सोनभद्र के विकास के विविध आयामों में आ रही समस्याओं व उसके निदान पर विमर्श हेतु अयोजित किया गया है। उन्होंने बताया कि सोनभद्र में पर्यटन की असीम सम्भावनाएं होने के बावजूद अभी तक इस क्षेत्र में अपेक्षाकृत कम कार्य होने व किसानों की समस्याओं तथा औद्योगिक रूप से इतना समृध्द होने के बावजूद यहां के युवाओं का बेरोजगारी से जूझते रहना जैसी समस्याओं पर यहां के बुद्धिजीवियों व आम जनता से सीधे सम्बाद करना व इन समस्याओं के निदान हेतु जरूरी कदम क्या हो सकते हैं इस पर विमर्श ही उक्त आयोजन का मुख्य उद्देश्य है।कार्यक्रम के आयोजक अनुराग पाठक ने लोगों से अपील किया है कि उक्त कार्यक्रम में समय से पहुंच सोनभद्र के विकास में आ रही अड़चनो को दूर करने में अपने बहुमूल्य विचारों से अवगत करा सोनभद्र को विकास की ऊंचाईयों तक ले जाने के भागीदार बनें।
