सोनभद्र

सोनभद्र के लाल ने सहायक इनकम टैक्स अधिकारी बन जनपद का नाम किया रोशन

सोनभद्र । जनपद मुख्यालय से सटे छोटे से आध्यात्मिक गांव गौरीशंकर के रहने वाले अनन्त गिरी पुत्र मंगला गिरी ने आज उस समय जनपद का नाम गौरान्वित किया जब वे भारत सरकार के प्रतिष्ठा परक परीक्षा एस. एस. सी. को क्लियर कर सहायक इनकम टैक्स अधिकारी के पद पर आसीन हुए।

उल्लेखनीय है किअन्नत की प्रारंभिक शिक्षा एक से पांच तक चोपन के आर्य शिशु मंदिर में एव इंटरमीडिएट तक पढ़ाई राजा शारदा महेश इंटर कॉलेज सोनभद्र में हुई । जबकि 12 वी पास करने के बाद जवाहर लाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय जबलपुर से स्नातक की डिग्री हासिल किया । अब जब एस एस सी कंबाइंड ग्रेजुएशन लेबल 2020 की रिजल्ट आया जिससे आयकर विभाग मुंबई में (कर सहायक ) एसिस्टेंट इनकम टैक्स अधिकारी बन जनपद सोनभद्र को गौरवान्वित किया।

अनन्त गिरी सौम्य एव शांत स्वभाव का ब्यक्ति है। अनन्त चकाचौंध की दुनिया से हमेशा अपने को अलग रखा। सदा जीवन उच्च विचार के साथ आगे बढ़ते रहा और आज सहायक कर अधिकारी बन अपने माता पिता के साथ अपने नाना स्व0 राजनारायण गिरी जिनके देख रेख में प्रारम्भिक शिक्षा अर्जित की का नाम रोशन किया।

अनन्त के मामा श्यामाचरण (बबलु )गिरी ने बताया कि अनन्त कभी किसी चीज की मांग नही की,जो उसे दे दिया गया उसी में सन्तुष्ट हो जाता था। अनन्त का हमेशा एक ही लक्ष्य एव सपना था कि उसे बड़ा अधिकारी बनना है और आज उसे उसने साकार भी कर दिखाया ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!