उत्तर प्रदेशसोनभद्र

सोनभद्र के पुलिस अधीक्षक से मिले उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन के पदाधिकारी , कराया समस्याओं से रूबरू

सोनभद्र । 22 नवंबर 24 ।  उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन सोनभद्र पुलिस अधीक्षक अशोक मीणा से मिलकर व्यापारियों की समस्याओं से अवगत कराया उन्होंने व्यापारियों की समस्याओं को दृष्टिगत रखते हुए शीघ्र समाधान का आश्वासन भी दिया। संगठन के जिला अध्यक्ष कौशल शर्मा ने कहा कि नगर में न हीं ट्रांसपोर्ट नगर है और न हीं कहीं पार्किंग की व्यवस्था है , यदि कोई व्यापारी अपने प्रतिष्ठान के सामने किसी तरह का कोई माल लोड अथवा अनलोड करता है तो उस वाहन पर भारी भरकम चालान कर दिया जाता है ।

उल्लेखनीय हैं कि माल वाहन को पटरी पर खड़ा किया जाता है वहीं दूसरी तरफ प्राइवेट बस स्टैंड पर बसों को बेतरतीब खड़ा करके सवारी बैठाने की प्रक्रिया रोज देखी जा सकती है जिससे प्रायः जाम भी लग जाता है।

श्री शर्मा ने पुलिस अधीक्षक महोदय का ध्यान आकर्षित करते हुए कहा कि इन दोनों सोनभद्र में डिजिटल अरेस्टिंग एवं साइबर अपराध के मामलों में भी बेतहाशा वृद्धि हुई जिस पर उन्होंने कहा कि पूर्व में कई मामलों का पर्दाफास् भी हुआ है परंतु सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि इसके लिए सरकार द्वारा नागरिको को साइबर अपराधों के प्रति जागरूक करने की विभिन्न कार्यक्रम भी चलाये जा रहे हैं एवं साइबर पुलिस सक्रिय रूप से कार्य करके लोगों को जागरूक कर रही है ।

श्री शर्मा ने यह भी कहा कि कुछ दिनों पूर्व नगर से एक बच्ची गायब हो गई थी परंतु कुछ ही घंटे बाद बरामद कर ली गई नगर के बीच कुछ अपराधिक प्रवृत्ति के लोग रह रहे हैं जो पूर्व में भी अपराधों में संलिप्त रहे हैं उन पर प्रशासन की पेनी नजर होनी चाहिए अन्यथा कोई नई घटना की पुनरावृति हो सकती है एवं शासन_ प्रशासन द्वारा इसका स्थाई समाधान ढूंढना चाहिए ।

संगठन के जिला अध्यक्ष ने आगे कहा कि इस समय नगर में बहुत छोटे छोटे नाबालिक लड़के ई रिक्शा चला रहे हैं जिससे पूर्व में भी कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं इस पर तत्काल रोक लगाई जाए उन्होंने कहा कि जाड़े का दिन शुरू हो गया है रेलवे स्टेशन के रास्ते में लगभग एक किलोमीटर सन्नाटा रहता है और रात्रि में ही कई ट्रेन गुजरती है पूर्व में कई बार छिनैती की घटनाएं भी हो चुकी है ।

कृपया इस पर पुलिस पिकेट की ड्यूटी तैनात किया जाए आगे उन्होंने कहा कि सोनभद्र में प्रदूषण की स्थिति बहुत गंभीर हो गई है जिले के औद्योगिक क्षेत्रो में वायु प्रदूषण का 371Aqi तक पहुंच गया है जो स्वास्थ्य के लिए अत्यंत हानिकारक है विशेष कर डाला, चोपन ,ओबरा, अनपरा ,जैसे उद्योग क्षेत्र में हवा की गुणवत्ता तेजी से खराब हो रही है यह समस्या मुख्य रूप से कोयला आधारित बिजली परियोजनाओं भारी उद्योगों एवं राख के असुरक्षित परिवहन के कारण हो रही है इस बढ़ते प्रदूषण के कारण क्षेत्र में टीवी, अस्थमा, और फेफड़ों की बीमारियों में वृद्धि हो रही है ।

ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से नगर अध्यक्ष प्रशांत जैन जिला कोषाध्यक्ष शरद जायसवाल जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष रवि जायसवाल, यशपाल सिंह, विनोद जायसवाल, नागेंद्र मोदनवाल नगर संयोजक अमित अग्रवाल आदि लोग उपस्थित रहे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!