सोनभद्र के कई दरोगा हुए इधर से उधर
सोनभद्र। पुलिस अधीक्षक ने लॉ एंड आर्डर बनाए रखने के मद्देनजर सोनभद्र के विभिन्न थानों के कई एसएचओ व थाना प्रभारियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव कर दिया ।मिली जानकारी के मुताबिक अनपरा , दुद्धी , रायपुर , करमा , घोरावल व जुगैल थाने में हुए बदलाव ।
अनपरा एसआई रहे संतोष सिंह रायपुर थाने में बने एसआई । करमा थानाध्यक्ष रहे राजेश सिंह को मिली क्राइम ब्रांच की कमान व दुद्धी थानाध्यक्ष रहे श्रीकांत राय भी गए क्राइम ब्रांच। पुलिस अधीक्षक पेशकार रहे सुभाष चंद्र राय दुद्धी के एसएचओ के पद पर भेजे गए । एसओजी प्रभारी रहे देवेंद्र प्रताप सिंह करमा थानाध्यक्ष की कमान मिली तो दुद्धी में अपराध शाखा के निरीक्षक रहे शेषनाथ पाल बने एसओजी प्रभारी । जुगैल थानाध्यक्ष रहे विनोद सोनकर बने घोरावल थानाध्यक्ष । घोरावल थानाध्यक्ष रहे गोपाल जी गुप्ता क्राइम ब्रांच भेजे गये ।
Your article gave me a lot of inspiration, I hope you can explain your point of view in more detail, because I have some doubts, thank you.