उत्तर प्रदेशदेश

सोनभद्र के एक और लाल ने किया जिले का नाम रोशन

सोनभद्र । Sonbhdra News । पूरे देश मे मनाए जा रहे हिन्दी पखवारे के दौरान , सोनभद्र के प्रख्यात शिक्षाविद स्वर्गीय जी पी तिवारी के पौत्र शशांक शेखर जो रेलवे के डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर में नई दिल्ली में कार्यरत हैं ने विभाग द्वारा आयोजित हिन्दी साहित्य प्रतियोगिता के चारों प्रस्तरों में प्रथम स्थान प्राप्त कर सोनभद्र का नाम रोशन किया है ।

उल्लेखनीय है कि चुर्क सीमेंट फैक्ट्री इण्टर कॉलेज के प्राचार्य पद से सेवानिवृत स्व. जी पी तिवारी के सुपुत्र ज्ञानेंद्र तिवारी के पुत्र जो रेलवे के डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर में नई दिल्ली में कार्यरत हैं ने विभाग द्वारा आयोजित हिन्दी साहित्य प्रतियोगिता के अन्तर्गत हिन्दी निबन्ध लेखन प्रतियोगिता ,हिंदी वाक प्रतियोगिता , हिन्दी चित्र वर्णन प्रतियोगिता , एवम् हिन्दी शब्द ज्ञान व टिप्पण आलेखन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया है ।

Also read । यह भी पढ़ें ।पत्थर खदानों में किये गए अंधाधुंध अवैध खनन के कारण प्रशासन द्वारा वसूली गयी करोड़ो की पेनाल्टी,पर पर्यावरणीय क्षति के लिए लगने वाली पेनॉल्टी पर प्रशासन ने क्यूँ साध रखी है चुप्पी ?

उक्त आशय की जानकारी लव शुक्ला उप मुख्य राजभाषा अधिकारी/ संयुक्त महाप्रबंधक /कॉरपोरेट समन्वय ने प्रमाणपत्र जारी करते हुए दी ।

Dedicated freight corridor corporation of India , A Govt of India ( ministry of railways) Enterprises , Indian Railways , IRCTC , Sonbhdra News Vindhyleader News Vindhyleader khabar

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!