उत्तर प्रदेशदेशसोनभद्र
सोनभद्र की बेटी ने दिलाया जिले को गौरव , काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में पेंटिंग में अर्जित किया प्रथम स्थान
सोनभद्र । 15 दिसम्बर 24 । जनपद सोनभद्र की बेटी ने दिलाया जिले को गौरव काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में पेंटिंग में अर्जित कर प्रथम स्थान प्राप्त किया गोल्ड मेडल बढ़ाया जिले का मान।
उल्लेखनीय हैं कि काशी हिंदू विश्वविद्यालय के स्वतंत्रता भवन के सभागार में 104 वी दीक्षांत समारोह में आयोजित रॉबर्टसगंज निवासी न्यू कॉलोनी डॉक्टर संजय कुमार सिंह होम्योपैथिक चिकित्सक की पुत्री सौम्या सिंह स्नातक पेंटिंग में पहला रैंक पाने पर गोल्ड मेडल व कुमार संत रामपुर प्राइस दिया गया।