सुकृत। शिकायत कर्ता को ही अरदब में लेकर सुकृत चौकी इंचार्ज द्वारा उसे बैठा लेने का एक वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस अधीक्षक द्वारा सी ओ को जांच दे दिया गया है।सी ओ की जांच रिपोर्ट आने के बाद उन पर कार्यवाही भी हो सकती है ।

आपको बताते चलें कि सोनभद्र जिले में इन दिनों कुछ पुलिस कर्मियों के कारनामे से खाकी सुर्खियों में है।कोन,गुरमा,बीजपुर में पुलिस की हुई किरकिरी के बाद अब सुकृत के मामले से खाकी के उपर दाग तो लग ही रहा है परन्तु किन परिस्थितियों में उन दागदार पुलिस कर्मियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई नहीं हो रही है , यह समझ से परे है। वर्तमान सरकार के उपर इस तरह के बेअदब पुलिसकर्मियों पर कार्यवाही न होने से अब सवालिया निशान उठ रहे हैं।