सी सी रोड निर्माण के दौरान सड़क पर चलने से मना करने पर मनबढ़ युवक ने मजदूरों को चाकू निकाल कर अंजाम भुगतने की दी धमकी
सोनभद्र। सदर ब्लाक अंतर्गत नगरपालिका की सीमा के बाहर कमहारी से गुरमा गांव को जोड़ने वाले मार्ग पर सीसी रोड निर्माण का कार्य चल रहा है।आज सुबह जब सड़क की सी सी रोड की ढलाई चल रही थी तभी एक युवक उस पर से गुजरने लगा जिसे देखकर ढलाई के कार्य मे लगें मजदूरों ने उसे ताजी बन रही सड़क पर चलने से मना किया क्योंकि अभी तुरंत की बनी सड़क पर चलने से सड़क का शेप बिगड़ने के डर होता है।
सड़क पर चलने से मना करने पर उक्त युवक मजदूरों पर भड़क गया और मजदूरों को भद्दी भद्दी गालियां देने लगा।इतना ही नहीं देखते ही देखते उक्त मनबढ़ युवक ने चाकू निकाल मजदूरों पर प्रहार करने के लिये आगे बढ़ा।मिली जानकारी के मुताबिक कुछ मजदूरों ने उसे पकड़ लिया इसी बीच बीच – बचाव करने वाले मजदूरों को झटक कर उसने एक मजदूर पर चाकू से हमला भी कर दिया। फिलहाल उक्त घटना की जानकारी किसी ने तत्काल डायल 100 नंबर को दे दी।जिसके बाद उक्त मनबढ़ युवक वहां से फरार हो गया।