सी.जी.एल.परीक्षा 2023 में अखिल भारतीय स्तर पर 24वीं रैंक लेकर सोनभद्र का नाम किया रोशन
उत्कर्ष का चयन कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित संयुक्त स्नातक स्तर (सी.जी.एल.) परीक्षा 2023 में सहायक अनुभाग अधिकारी विदेश मंत्रालय के पद पर हुआ है तथा उनकी अखिल भारतीय रैंक 24वीं है। उत्कर्ष श्रीवास्तव राबर्ट्सगंज के वरिष्ठ अधिवक्ता रमाकान्त श्रीवास्तव के पुत्र है।
सोनभद्र । जनपद के वरिष्ठ अधिवक्ता के लाल उत्कर्ष श्रीवास्तव ने जनपद का नाम किया रोशन उल्लेखनीय हैं कि राबर्ट्सगंज निवासी उत्कर्ष का चयन कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित संयुक्त स्नातक स्तर (सी.जी.एल.) परीक्षा 2023 में सहायक अनुभाग अधिकारी विदेश मंत्रालय के पद पर हुआ है तथा उनकी अखिल भारतीय रैंक 24वीं है। उत्कर्ष श्रीवास्तव राबर्ट्सगंज के वरिष्ठ अधिवक्ता रमाकान्त श्रीवास्तव के पुत्रऔर स्व.रमाशंकर लाल के पौत्र है।
इसके पूर्व उत्कर्ष श्रीवास्तव आयकर कार्यालय नासिक में टैक्स असिस्टेंट के पद पर कार्यरत रह चुके है वर्तमान में केन्द्रीय सचिवालय सूचना व प्रसारण मंत्रालय नई दिल्ली में सहायक अनुभाग अधिकारी के पद पर कार्यरत है।
उत्कर्ष श्रीवास्तव ने अपनी हाईस्कूल परीक्षा सेंट जोसेफ कान्वेन्ट हाईस्कूल राबर्ट्सगंज से उत्तीर्ण की तथा बी०टेक० राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान हमीरपुर से उत्तीर्ण करके कैम्पस प्लेसमेंट के आधार पर कुछ वर्ष इन्फोसिस कंपनी में भी कार्य किया है।