कक्षा 12 के सीबीएसई के बोर्ड परीक्षा के परिणाम दो दिन पूर्व जारी किए गए, जिसमें सनबीम सनसिटी (स्कूल एवं हॉस्टल) वाराणसी में पढ़ने वाली विंढमगंज, सोनभद्र की निवासी आवृत्ति जायसवाल ने 98.4% अंक अर्जित कर सोनभद्र का मान बढ़ाया। आवृत्ति वाणिज्य वर्ग की सनबीम सनसिटी छात्रावास की छात्रा है एवं इन अंकों के साथ उसने विंढमगंज का ही नहीं, पूरे सोनभद्र जिले का नाम रोशन किया है।
