Saturday, April 1, 2023
Homeसोनभद्रसीएसआर से अल्ट्राटेक ने बांटे लोगों में फ्लोराइड रिमूवल किट

सीएसआर से अल्ट्राटेक ने बांटे लोगों में फ्लोराइड रिमूवल किट

डाला। अल्ट्राटेक सीमेंट फैक्ट्री के सीएसआर के तहत ईकाई प्रमुख राहुल सहगल व मानव संसाधन विभाग प्रमुख पंकज पोद्दार के देख रेख में इक्यावन लोगों मे फ्लोराइड एवं आयरन रिमुवल किट का वितरण शुक्रवार को प्राथमिक विद्यालय पटेहरा टोला में किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एचओडी एडमिन ऋषि राज सिंह शेखावत रहे। फ्लोराइड एवं आयरन रिमुवल किट वितरण के दौरान मुख्य अतिथि श्री सिंह ने कहा की क्षेत्र में शुद्ध पेयजल उपलब्ध न होने की वजह अनेको बीमारियां उत्पन्न हो रही है। ग्रामीणों में बीमारियों न हो इसके लिए कम्पनी सैदव प्रयासरत है। इस लिए कम्पनी अपने सीएसआर से लोगों को शुद्ध जल उपलब्ध कराने के लिए फ्लोराइड रिमूवल किट उपलब्ध करा रही है जिससे कि लोग शुद्ध जल पी सकें।उक्त अवसर पर रमेश चंद्र पांडेय, दिनेश यादव, पूर्व जिला पंचायत सदस्य सुभाष पाल आदि मौजूद रहे।

Share This News
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Share This News