चंडीगढ़

सिद्धू के घर जल्द बजेगी शहनाई

नवजोत सिंह सिद्धू के ट्विटर पर फोटो साझा करते ही सिद्धू के घर शहनाई बजने की चर्चा सुर्खियों में है ।

Chandigargh news । चंडीगढ़ । क्रिकेटर से राजनेता बने एवं कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू के घर में जल्द शहनाई बजेगी। मिली जानकारी के अनुसार सिद्धू के बेटे की जल्द ही शादी होने जा रही है ।

सिद्धू ने अपने होने वाली बहू की तस्वीरें साझा की है। बताया जा रहा है कि इनायत रंधावा उनकी बहू बनेगी। सूत्रों के अनुसार सिद्धू के बेटे की जल्द ही शादी होने जा रही है। सिद्धू ने अपने होने वाली बहू की तस्वीरें साझा की हैं। इस संबंध में सिद्धू ने गंगा किनारे की तस्वीरें ट्वीटर पर शेयर की हैं, इस दौरान नवजोत सिद्धू, उनकी पत्नी, बेटी राबिया सिद्धू व उनका बेटा व होने वाली बहू हैं।

Also read: यह भी पढ़े : शहडोल का ‘ पकरिया ‘ जहां दो दशक से ‘ विकास ‘ ने झांका भी नहीं था , सिर्फ प्रधानमन्त्री के आगमन की सूचना पर एक सप्ताह में हो गया चकाचक

उनके ट्विटर पर फोटो साझा करते ही सिद्धू के घर शहनाई बजने की चर्चा सुर्खियों में है ।

Navjot Singh Sidhu , Chandigarh news , criketer Navjot Singh Sidhu,inayat randhawa

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!