बिग ब्रेकिंग
सिंचाई के लिये की गई बोरिंग के पाइप से निकली गैस से जलती आग लोगों में बना कौतूहल का विषय

कुछ दिनों पूर्व सिंचाई के लिए की गई बोरीग की पाइप के नजदीक माचिस की तिली जलाने पर आग जलने लग रही है। उक्त बात लोगों के बीच कौतुहल का बिषय बना हुआ है।मिली जानकारी के मुताबिक घोरावल ब्लाक के ग्राम सभा कोलडीहा के राजस्व गांव धौराकुण्ड में मगरू यादव नाम के ब्यक्ति ने दो तीन दिन पहले सिंचाई के लिए बोरिंग कराया ।उसके बाद पाइप के उपर बोरी बाध दी गयी ।गांव के ही कुछ लोगों ने उसके उपर से माचिस की तिली जलाया तो पाइप के ऊपर आग जलने लगी ।पाइप के ऊपर आग जलने का वीडियो शोशल मिडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस सम्बन्ध में ग्राम प्रधान हृदय नाथ चौरसिया से बात की गयी तो उन्होंने बताया कि हाँ ऐसा हो रहा है।फिलहाल उक्त आग जलनी की घटना लोगों में कौतुहल का विषय बना हुआ है।गांव में जिधर देखो उधर इसी बात की चर्चा चल रही है।