सोनभद्र। जनपद मुख्यालय स्थित नगर पालिका परिषद के प्रेक्षागृह मे आयोजित कार्यक्रम के दौरान प्रतिष्ठित रचनाकार पंडित पारस नाथ मिश्र को अजय शेखर सम्मान (चतुर्थ) से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व विधायक तीरथ राज ने किया। इस अवसर पर अजय शेखर ने कहा कि जब कल्पना को धरातल पर साकार किया जाता है तब रचनाकार समाज मे परिवर्तन कर पाता है। प० पारस नाथ मिश्र की पुस्तकें हमें देशभक्ति, धर्म, संस्कृति और समत्व से परिपूर्ण करती है।
विजय शंकर चतुर्वेदी, चंद्रकांत शर्मा, दिलीप सिंह दीपक, दिवाकर मेघ विजयगढ, सुशील राही, डॉ० रामलखन जंगली, प्रद्युम्न तिवारी, सुरेश तिवारी, अमरनाथ अजेय, अशोक तिवारी, विनोद कुमार चौबे, रामनाथ शिवेंद्र,राकेश शरण मिश्र, ईश्वर वैरागी, कौशल्या कुमारी, प्रभात चंदेल, धर्मेश चैहान आदि ने अपने विचार रखते हुए प० पारस नाथ मिस्र को उनके शास्वत जीवन के लिए बधाई दी। अतिथिगण का स्वागत गीतकार जगदीश पंथी ने किया। विचार मंच के सयोंजक नरेंद्र नीरव ने कहा कि पंडित पारस नाथ मिश्र ने अपने कर्म और विचार से लोगों को राष्ट्रीय संचेतना का पथ दिखाया है।
इस अवसर पर आदिवासी अंचल में सघन वृक्षारोपण करने वाले लल्लू दुबे और रामाधार गुप्त को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मदन चौबे, काबिल मिर्जापुरी, सुधाकर स्वदेश प्रेम, दयानंद दयालु, ठाकुर कुशवाहा, रत्नेश मौर्य, हीरामणि मिश्र, भैयालाल सिंह, हरिशंकर तिवारी आदि रहे। देर शाम तक कार्यक्रम चलता रहा।