सहारनपुर से हिजबुल मुजाहिदीन का आतंकी गिरफ्तार

सहारनपुर । UP News । उत्तर प्रदेश के आतंकवाद निरोधक दस्ते ( एटीएस ) ने आज यहां से हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकवादी को गिरफ्तार किया है ।
Also read(यह भी पढ़ें) सोनभद्र में भ्रष्टाचार की गंगोत्री को सूखने नहीं दे रहे अधिकारी
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि मुरादाबाद जिले के मूंढापांडे क्षेत्र के मिलक गुलड़िया के निवासी अहमद रजा उर्फ शाहरुख उर्फ मोहिनुदीन को आतंकवाद निरोधक दस्ते के फील्ड यूनिट ने गुरुवार को धरदबोचा ।

अहमद रजा उर्फ शाहरुख उर्फ मोहिनुदीन के सम्बंध में बताया गया कि यह जम्मू कश्मीर के अंनतनाग जिले केहिजबुल मुजाहिदीन संगठन के आतंकी फिरदौस के सम्पर्क में था जिसे सीमा पार से निर्देश मिलते थे । शाहरुख के पास से बरामद फोन में हथियारों की फोटो , जिहादी वीडियो और चैट के स्क्रीन शॉट मिले हैं । फोन को फेरोंसिक जॉच हेतु भेज दिया गया है ।