चोपन । सोनभद्र । आज नगर के प्रीत नगर स्थित सरस्वती शिशु मन्दिर चोपन में बाल वाटिका कक्ष ( PLAY GROUP) का शुभारम्भ किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित लायन्स क्लब ओबरा गौरव एवं प्रयास सामाजिक सेवा समिति के पदाधिकारियों ने मां सरस्वती जी की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित कर एवं पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। विद्यालय के नन्हे मुन्ने बच्चों ने, वंदना, स्वागत गीत आदि की मनोहारी प्रस्तुति दी।
लायन्स क्लब ओबरा गौरव के अध्यक्ष लायन बिमल चौकसी, जेसी विमल सिंह,लायन वृजेश तिवारी जूली, सुमित खत्री, प्रयास सामाजिक सेवा समिति के अध्यक्ष अजय भाटिया, अच्युत जायसवाल, चोपन उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के अध्यक्ष संजय जैन, बी एड की होनहार छात्रा प्रिया भाटिया आदि ने विद्यालय के विकास में अपना यथासंभव योगदान का भरोसा दिया।
इस अवसर पर बच्चों हेतु विद्यालय को आकर्षक बेबी चेयर, खेल सामग्री, प्रयास ज्ञान पुस्तकें आदि प्रदान की। प्रधानाचार्य सुनील कुमार जी ने अतिथियों का स्वागत एवं आभार व्यक्त किया।