
लखनऊ ।सरकार के झूठे वादों से तंग हो चुका उत्तर प्रदेश का नौजवान सवाल पूछ रहा है कि आप सच कब बोलेंगे। प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता कृष्णकांत पाण्डेय ने बताया कि राज्य विश्वविद्यालयों के अध्यापक जहां अपनी समस्याओं को लेकर आन्दोलनरत हैं वहीं 97 हजार शिक्षक भर्ती के हजारों अभ्यर्थी आरक्षण के मुद्दे में हुई धांधली को लेकर आन्दोलनरत हैं और पानी की बौछार एवं लाठियां खाने के लिए मजबूर हैं। इस प्रदेश की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता भी इस कड़ाके की ठंड में विधानसभा के घेराव के लिए मजबूर हैं। श्री पाण्डेय ने बताया कि एनएसएसओ डाटा के आधार पर भारत 45 वर्षों में सबसे उच्चतम बेरोजगारी दर से पीड़ित है। ऐसी स्थित मेें केवल प्रचार-प्रसार की सरकार जो करोड़ों रूपये प्रतिदिन प्रचार में खर्च करती है वह केवल झूठे भाषणों पर चल रही है। श्री पाण्डेय ने अंत में कहा कि बेरोजगारों, किसानों, आंगनबाड़ी व आशा कार्यकत्रियों, शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों, अध्यापकों के साथ ही समाज के गरीब, वंचित लोगो के साथ कांग्रेस पार्टी खड़ी है और खड़ी रहेगी।
