सरकार की गलत नीतियों से आम नागरिक परेशान – कौशलेश पाठक
गोष्ठी में कांग्रेस सेवादल द्वारा किया गया ध्वज बंदन
शाहगंज । सोनभद्र । 29 सितम्बर 2024 । स्थानीय बाजार स्थित श्री संकटमोचन तिराहे पर स्थापित लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के प्रतिमा के समक्ष रविवार को कांग्रेस सेवा दल द्वारा ध्वस्त वंदन संगोष्ठी और चौपाल का आयोजन किया गया।
ज्ञातव्य हो कि कांग्रेस सेवा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालजी देसाई एवं प्रदेश अध्यक्ष डॉ प्रमोद पांडेय के निर्देशन में जिला कांग्रेस सेवादल सोनभद्र के जिला अध्यक्ष कौशलेश पाठक की अध्यक्षता में निर्धारित कार्यक्रम के तहत रविवार को उपरोक्त स्थल पर ध्वज बंदन कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
इस मौके पर सरदार वल्लभ भाई पटेल के प्रतिमा के पास सेवादल एनटीसी चंद्रशेखर सिंह द्वारा ध्वजारोहण किया गया तत्पश्चात संगोष्ठी में उपस्थित लोगों को कांग्रेस सेवा दल के जिला अध्यक्ष कौशलेश पाठक ने सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रदेश एवं देश में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो गई है। महंगाई चरम सीमा पर है। उन्होंने कहा कि शिक्षित बेरोजगारों की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। लोकतंत्र की हत्या की जा रही है। जनसमस्याओं का कोई पुरसाहाल नहीं है।
श्री पाठक ने कहा कि महिलाओं एवं किसानों का उत्पीड़न चरम पर है। वर्तमान सरकार पूरी तरह तानाशाह हो चुकी है। ऐसे में आने वाले समय में हमें लोकतांत्रिक तरीके से इस सरकार को सत्ता से बाहर करने की जरूरत है। इसी कड़ी में प्रदेश कांग्रेस अल्प संख्यक विभाग के सचिव मोहम्मद सिराज हुसैन एवं कॉंग्रेस सेवादल सोनभद्र के शहर अध्यक्ष शैलेन्द्र चतुर्वेदी ने कहा कि इस सरकार में महंगाई, भ्रष्टाचार एवं बेरोजगारी दिनों दिन बढ़ती जा रही है। सरकारी तंत्र निरंकुश हो गए हैं। उन्होंने कहा कि सरकार की गलत नीतियों के विरोध में बोलने वाले लोगों को डराया- धमकाया जा रहा है।
कार्यक्रम में इसके अलावा चंद्रशेखर सिंह,, पंकज मिश्रा, शिवपूजन विश्वकर्मा,दिव्य ज्योति उर्फ लड्डू आदि ने संबोधित किया।इस मौके पर रोहित त्रिपाठी, विजय पटेल, डाक्टर रमेश कुमार कुशवाहा, रमेश चंद्र नागर, संतोष कुमार निषाद, परवेज खान, रामेश्वर कन्नौजिया,नंद किशोर विश्वकर्मा,हंस लाल, महाजन सोनकर, संतोष कन्नौजिया,नीरज केसरी के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे।