Thursday, March 23, 2023
Homeसोनभद्रसमूह महाप्रबंधक ए .के.चट्टोपाध्याय ने संभाली रिहंद स्टेशन की कमान

समूह महाप्रबंधक ए .के.चट्टोपाध्याय ने संभाली रिहंद स्टेशन की कमान


सोनभद्र । बीजपुर । एनटीपीसी रिहंद के समूह महाप्रबंधक श्री ए.के. चट्टोपाध्याय ने आज से रिहंद स्टेशन की संभाली कमान । उल्लेखनीय हैं कि सेवानिवृत हुये कार्यकारी निदेशक (रिहंद) श्री देबब्रत पॉल ने बुधवार को समूह महाप्रबंधक श्री एके चट्टोपाध्याय को रिहंद स्टेशन की कमान सौपी |

श्री चट्टोपाध्याय नें विभिन्न पदो पर रहते हुये अपने कुशल नेतृत्व के द्वारा एनटीपीसी परियोजना में सफलता के नए आयाम स्थापित कर चुके हैं | श्री चट्टोपाध्याय नें अपनी लगन ,निष्ठा , मेहनत एवं ईमानदारी से एनटीपीसी के विभिन्न परियोजनाओं को ऊंचाइयों तक सफलता पूर्वक आगे बढ़ाने में अहम भूमिका का निर्वहन किया है |

श्री एके चट्टोपाध्याय नें एनआईटी दुर्गापुर से सन् 1987 में मैकेनिकल इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल करने के बाद सितंबर 1987 में एनटीपीसी पीएमआई नोएडा में बतौर एक्सिकिटिव ट्रेनी के पद से जुड़े |

सन् 1987 से 1988 तक नोएडा में रहने के पश्चात इनका स्थानांतरण प्रचालन विभाग में एनटीपीसी फरक्का में हो गया | अगली कड़ी में एनटीपीसी फरक्का एवं रिहंद में विभिन्न पदों पर रह कर इन्होनें एनटीपीसी परियोजना को ऊंचाइयों तक पहुँचने में कामयाबी हासिल की |

Share This News
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Share This News