सोनभद्र । अपर जिलाधिकारी(वि./रा.),सोनभद्र ने अवगत कराया है कि जनपद सोनभद्र के समस्त नव चयनित 85 लेखपालों को सूचित किया जाता है कि आपका चिकित्सकीय परीक्षण, जिला अस्पताल , लोढ़ी सोनभद्र में 01 फरवरी 2024 से 02 फरवरी 2024 के मध्य कराए जाने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने बताया कि अपना प्रवेश पत्र एवं पहचान पत्र के साथ जिला चिकित्सालय, लोढ़ी सोनभद्र में 01 व 02 फरवरी,2024 के मध्य उपस्थित होकर अपना चिकित्सकीय परीक्षण कराना सुनिश्चित करें।