सोनभद्र। जर्जर सड़कों सहित अन्य समस्याओं को लेकर सपा कार्यकर्ताओ ने मंगलवार को जिला प्रशासन का पुतला फूंका और भाजपा के जनप्रतिनिधियो पर जनता के प्रति उदासीनता का आरोप लगाया। उक्त अवसर पर सपा के जिला सचिव प्रमोद यादव ने कहा की सोनभद्र मे जर्जर सड़के हैं जो चलने योग्य नहीं हैं। कीर्ति पाली के पास ओभरब्रिज के दोनों तरफ रोड पर लोग गिर रहे है जबकि उसी रोड से शासन प्रशासन और जन प्रतिनिधि आते जाते है लगता है वह लोग आंख मूदकर चले जाते है।

प्रदेश की भाजपा सरकार ने वादा किया था की प्रदेश की जर्जर सड़के गड्ढा मुक्त होगी, लेकिन कागजो पर काम दिखाकर धन का बंदरबांट किया गया। स्कूल के बच्चे साईकिल से गिर जाते है। चोट लगती है। मां- बाप परेशान होते है। लेकिन सांसद, विधायक केवल अपने कमीशन मे परेशान है। हिफाजत अली और रवि यादव ने कहा कि भाजपा सरकार केवल कागजो पर काम कर रही है और धन का बंदरबांट अधिकारी कर रहे है। आम जनमानस से इनका कोई लेना देना नही है। नगर मे चारों तरफ जर्जर सड़के मौत को दावत दे रही है, लेकिन प्रशासन मूक दर्शक है। सपा कार्यकर्ताओं ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सोनभद्र के प्रभारी मंत्री का दौरा इस बार नगर में जब भी होगा तो सपा कार्यकर्ता काला झंडा दिखाकर उनका विरोध करेंगे। इस मौके पर आनंद पटेल, शेरू खां, गोरख यादव, जुनैद अंसारी, मोती कोल, मुन्ना कुशवाहा, हीरा सोनकर, गोपाल गुप्ता, नीरज केसरी, सुदामा विश्वकर्मा सहित अनेक सपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
