Friday, April 19, 2024
Homeउत्तर प्रदेशसोनभद्रसनसनीखेज तरीके से की गई हत्या का शुटर गिरफ्तार

सनसनीखेज तरीके से की गई हत्या का शुटर गिरफ्तार

-

सोनभद्र । पिछले 29 नवम्बर की रात्रि में थाना – करमा पर सूचना प्राप्त हुई कि बिसहार पहाड़ी पर ग्राम मगरदहा निवासी रामआसरे की गोली मारकर हत्या कर दी गयी है । इस सनसनीखेज घटना की सूचना पर पुलिस के उच्चाधिकारीगण सहित थानाध्यक्ष करमा प्रदीप सिंह जनपद सोनभद्र मौके पर पहुचे । थाना प्रभारी द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही किया गया तथा मृतक के पुत्र संतोष मौर्य उर्फ भोला की सूचना पर थाना करमा में मु 0 अ 0 सं0-145 / 2021 धारा 302 , 34 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया । घटना के अनावरण व अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक ( मुख्या 0 ) तथा क्षेत्राधिकारी घोरावल को विशेष निर्देश दिये गये ।

क्षेत्राधिकारी घोरावल के निकट पर्यवेक्षण में अपराध शाखा की स्वाट / एसओजी / सर्विलांस टीम व थानाध्यक्ष करमा के साथ संयुक्त टीम का गठन किया गया । इस टीम द्वारा अथक लगन व परिश्रम से आसूचना संजाल तैयार किया गया , इसी क्रम में आज 03 दिसम्बर को स्वाट / एसओजी / सर्विलांस टीम व थाना करमा पुलिस को मुखबीर खास द्वारा सूचना दी गयी कि रामआसरे मौर्य की हत्या से सम्बन्धित अभियुक्त बिसहार गांव में मौजूद हैं तथा कही भागने की फिराक में हैं । इस सूचना पर दोपहर में निहाल पुत्र रामधनी नि ० ग्राम बिसहार थाना करमा , हीरालाल पुत्र स्व 0 रामनरेश व राजेन्द्र मौर्या पुत्र स्व 0 गुपुत नाथ निवासीगण ग्राम मगरदहा थाना करमा , जनपद सोनभद्र को निहाल के घर से गिरफ्तार कर लिया गया ।

पुछताछ करने पर अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि उनका मृतक से जमीन का पुराना विवाद चल रहा था जिसको लेकर उन्होंने उसकी हत्या की साजिश रची व इस काम के लिए बिसहार ग्राम के ही प्रिन्स कुमार उर्फ सोनू पुत्र राजनाथ व बिमलेश उर्फ गंगलेश पुत्र रमाशंकर को हत्या करने के लिए एक लाख में सुपारी दी गयी , पेशगी के तौर पर 10 हजार रूपये दिया गया था । पुछताछ में प्रकाश में आये तथ्यों के आधार पर प्रिन्स के घर के पास राजा साहब मोड़ से प्रिन्स व विमलेश को गिरफ्तार कर लिया गया तथा उनकी निशानदेही में हत्या में प्रयुक्त असलहा दो अदद जिन्दा कारतूस व एक अदद खोखा करतूस बरामद कर लिया गया।

हत्या की घटना का अनावरण करने वाली पुलिस टीम में साजिद सिद्धीकी प्रभारी एसओजी जनपद सोनभद्र , थानाध्यक्ष प्रदीप सिंह थाना करमा , उ 0 नि 0 सरोजमा सिंह प्रभारी सर्विलांस सेल , उ 0 नि 0 अमित त्रिपाठी प्रभारी स्वाट टीम, उ 0 नि 0 विनोद यादव थाना करमा , हे 0 का 0 जगदीश मौर्या , हे 0 का 0 चन्द्रभान यादव , हे 0 का 0 अतुल सिंह , हे 0 का 0 अमर सिंह , हे 0 का 0 अरविन्द सिंह , का 0 रितेश पटेल , का 0 हरिकेश यादव स्वाट टीम / एसओजी टीम जनपद सोनभद्र आदि रहे ।पुलिस अधीक्षक जनपद सोनभद्र द्वारा इस अज्ञात हत्या के संगीन अपराध के त्वरित व सफल अनावरण पर पुलिस टीम को नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया है ।

सम्बन्धित पोस्ट

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

error: Content is protected !!