सदर तहसील के प्रशानिक अधिकारी के सेवानिवृत होने पर कलेक्ट्रेट सभागार में दी गयी भावभीनी विदाई

सोनभद्र । सदर तहसील के प्रशानिक अधिकारी प्रकाश गिरी के सेवानिवृत होने पर कलेक्ट्रेट सभागार में उन्हे उपस्थित अधिकारीयों/ कर्मचारियों ने भावभीनी विदाई दी गई । इस दौरान अपर जिलाधिकारी न्यायिक सुभाष चन्द्र यादव ने उपस्थित अधिकारी/कर्मचारी को सम्बोधित करते हुए कहा कि सेवा काल के दौरान किये गये अच्छे कार्यो व दायित्वों का निर्वाहन सेवा काल की सबसे बड़ी उपलब्धि होती है ।
इस दौरान राजीव शुक्ला ने कहा कि श्री गिरी का कार्य व्यवहार बहुत ही सराहनीय रहा है और वह लोगों के बीच में अपनी एक अलग पहचान रखते थे कार्यक्रम का सफल संचालन श्री सुरेश पाठक द्वारा किया गया।
विदाई समारोह के दौरान मौके पर सोनभद्र बार एसोसियसन की पूनम सिंह, किशोर न्याय बोर्ड के सदस्य ओम प्रकाश त्रिपाठी, रामलाल यादव प्रशानिक अधिकारी, ओमकार नाथ प्रशानिक अधिकारी, कर्मचारी संघ के अध्यक्ष राजीव शुक्ला, मंन्त्री अमर नाथ ने उपस्थित रहे।