सड़क दुर्घटना में घोरावल में तैनात नाजिर महेंद्र मालवीय की मौत
सोनभद्र : सोनभद्र के तहसील घोरावल में तैनात नाजिर महेंद्र मालवीय की आज तहसील जाते समय सड़क पर सामने से आ रहे एक पशु को बचाने में उनकी गाड़ी के सड़क के पटरी पर खड़ी डीसीएम से टकरा जाने से दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से उनकी मौत हो गयी।

पुलिस को मृतक के पुत्र धर्मेंद्र मालवीय पुत्र स्व0 महेन्द्रनाथ मालवीय निवासी ग्राम कुरा पोस्ट रौप थाना राबर्ट्सगंज हाल पता- विकास नगर कालोनी सिविल लाईन रोड थाना राबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र ने थाना स्थानीय पर लिखित सूचना दिया कि हमारे पिता महेन्द्र नाथ मालवीय जो तहसील घोरावल में नाजिर/ पेशकार थे। प्रतिदिन की भाँति आज ड्यूटी हेतु अपने अल्टो कार यूपी64 यू 1165 से तहसील घोरावल जा रहे थे कि समय करीब 10.00 बजे केवली मय देवली रोड पर अचानक गाड़ी के सामने जानवर/गाय आ गयी, जिसे बचाने में सामने खड़ी डीसीएम नम्बर यूपी 70 K T 8635 से कार टकरा गयी, जिससे महेन्द्रनाथ मालवीय गम्भीर रूप से घायल हो गये व कार क्षतिग्रस्त हो गयी। जिन्हे इलाज हेतु सीएचसी घोरावल ले जाया गया, जहाँ इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गयी।

इस सूचना पर मृतक के शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम हेतु मर्चरी हाउस राबर्ट्सगंज भेजवाया गया।
थाना प्रभारी घोरावल कमलेश पाल ने बताया कि घोरावल तहसील में तैनात नाजिर डियूटी पर आ रहे थे अचानक पशु आने के कारण खड़ी डीसीएम में जा घुसे जिससे वह घायल हो गए। सूचना पर पहुची पुलिस उन्हें तत्काल सीएचसी घोरावल ले गई जहा डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है।