चोपन / सोनभद्र।चोपन थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम पटवध कनछ मुख्य मार्ग स्थित टोला भैरवाह के पास घाघर नदी के समीप एक व्यक्ति की लावारिश हालत में लाश मिलने से क्षेत्र में हड़कम्प मच गया। सूचना पाकर थाना चोपन की पुलिस पहुंची और शव की शिनाख्त कराई। मौके पर जुटी भीड़ में से किसी ने बताया कि उक्त युवक का नाम रामेश्वर चैरो (32 वर्ष)पुत्र कैलाश चैरो निवासी ग्राम सिन्दूरीया के टोला वर्दिया का निवासी है । चोपन पुलिस शव को कब्जे मे लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला हास्पिटल भेजा दिया । प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मृतक का मफलर उसके गले में पड़ा है तथा गला दबाकर हत्या किये जाने की आशंका व्यक्त की जा रही है फिलहाल पुलिस द्वारा हर पहलू से गहन जांच की जा रही है।
