उत्तर प्रदेश
संदिग्ध परिस्थितियों में होलिका जली , कहीं सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश तो नहीं ?
सोनभद्र । बीती रात नगर के शीतला मंदिर के पास स्थित होलिका को किसी अज्ञात शख्स ने होलिका में आग लगा दी , जिससे होलिका धू धू कर के जलने लगी । जलती होलिका को देखकर मन्दिर चौराहे की पिकेट डयूटी पर तैनात पुलिस ने अपने उच्चाधिकारियों सहित स्थानीय संभ्रांत व्यक्तियों को घटना से अवगत कराया । कोतवाली नगर के प्रभारी निरीक्षक ने घटना स्थल पर पहुंच कर फायर विग्रेड के द्वारा जलती होलिका को पानी छिड़काव कर बुझवाया।
सूत्रों के अनुसार एक मंदबुद्धि महिला द्वारा होलिका में आग लगा दी गई थी । जिसे समय रहते बुझा दिया गया ।