सोनभद्र
संदिग्ध परिस्थितियों में पुलिस लाइन में हेड कॉन्स्टेबल की हुई मौत

सोनभद्र। पुलिस लाइन चुर्क में हेड कांस्टेबल के पद पर कार्यरत गोरख नाथ की बुधवार की सुबह मौत हो गयी । उनकी मौत की खबर से पुलिस लाइन में हड़कंप मच गया।जो जिधर था वहीं से घटना स्थल पर पहुंचा ।कुछ देर बाद उनका शव जिला अस्पताल ले जाया गया । मिली जानकारी के मुताबिक उक्त कांस्टेबल सुबह परेड के लिए घर से निकले थे, कांस्टेबल की मौत किन कारणों से हुई यह स्पष्ट नहीं हो पा रहा है।
हलाकि कुछ लोग हेड कांस्टेबल की मौत की वजह को ठंड भी कह रहे हैं परन्तु मौत की असली वजह तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा । फिलहाल पुलिस घटना के कारणों का पता लगा रही है। सूचना पर अधिकारी मौके पर पहुंच गए है । अधिकारियो का कहना है कि पोस्ट मार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कारणों का सही पता लगाया जा सकता है ।