चोपन। स्थानीय कस्बे में आज दोपहर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चोपन के पूर्व अधीक्षक डॉ दशरथ सिंह के पुत्र उमेश सिंह(50 वर्ष) का शव गाड़ी में संदिग्ध परिस्थितियों में मिलेने से सनसनी फैल गयी।
मिली जानकारी के अनुसार उमेश सिंह अभी तीन दिनों पूर्व अपने पुश्तैनी गांव प्रयागराज से चोपन आए थे। चोपन में भी उनका अपना मकान है ।

बताया जा रहा है कि आज सुबह वह अपने पत्नी से कुछ देर में वापस आने की बात कहकर घर से निकले थे ।परन्तु दोपहर में परिजनों को सूचना मिली की कस्बे में वह अपनी कार के सीट पर गुमसुम बैठे हैं। यह बात सुनते ही परिजन उन्हें आनन फानन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चोपन ले गए जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने की कार्यवाही में जुट गई। पुलिस का कहना है की उनकी मौत की असली वजह का पता तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही चलेगा।फिलहाल पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्यवाही की जाएगी।
