संगीतमय श्रीराम कथा का आयोजन आगामी 3 अक्टूबर से रेणुकूट के शिवा पार्क में होगा

रेणुकूट। सोनभद्र । 30 सितम्बर 2024 । रेणुकूट के शिवा पार्क में स्थित शिव मंदिर प्रांगण में आगामी तीन अक्टूबर से होने जा रहे संगीतमय श्रीराम कथा के आयोजन को लेकर तैयारियां जोरों पर शुरू हो गई हैं। रविवार की दोपहर में श्रीराम कथा के मंच निर्माण के लिए वैदिक मंत्रोचार के साथ भूमि पूजन किया गया।
श्रीराम कथा आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि संगीतमय श्रीराम कथा तीन अक्टूबर से शुरू होकर नौ अक्टूबर तक चलेगा। 10 अक्टूबर को विशाल भंडारे के साथ कार्यक्रम का समापन किया जाएगा। रविवार की दोपहर में समिति के दर्जनों सदस्यों की मौजूदगी में विधिवत पूजा पाठ कराया गया। सोमवार से मंच निर्माण का कार्य शुरू हो जाएगा। बता दें कि शिवापार्क में स्थित प्राचीन शिव मंदिर प्रांगण में श्रीराम कथा के आयोजन को लेकर बीते एक सप्ताह पूर्व से ही तैयारी शुरू कर दी गई है।

हिंडालको संस्थान द्वारा मंदिर परिसर का सुंदरीकरण कराया जा रहा है। श्रोताओं के बैठने से लेकर आने-जाने के रास्ते का साफ सफाई एवं रंग रोगन का कार्य कराया जा रहा है। श्रीराम कथा आयोजन समिति के सदस्य जयप्रकाश तिवारी ने बताया कि यह प्रभु श्री राम की कृपा ही है जिससे हमारे नगर में भव्य और विशाल राम कथा का आयोजन हो रहा है। यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि प्रसिद्ध कथावाचक दिलीप कृष्ण भारद्वाज के मुखारविंद से भगवान श्रीराम की कथा सुनने का अवसर मिलेगा। जयप्रकाश तिवारी ने नगरवासियों से निवेदन किया कि इस श्रीराम कथा में हर घर के सदस्य सम्मिलित होकर पुण्य के सहभागी बनें।