गौतमबुद्ध नगर । उच्च प्राथमिक विद्यालय भट्टा (कक्षा 1 से 8 तक कमपोजिट विद्यालय) ब्लॉक दनकौर जनपद गौतम बुध नगर में आज संकुल शिक्षक की बैठक का ऑनलाइन आयोजन किया गया । बैठक का संचालन कृष्ण कुमार शर्मा प्रभारी प्रधानाध्यापक संकुल शिक्षक /भटटा पारसौल ने किया ।बैठक में उच्च प्राथमिक विद्यालय भट्टा व उच्च प्राथमिक विद्यालय पारसोल के सभी शिक्षक सम्मिलित रहे ।

बैठक में मिशन प्रेरणा के अंतर्गत ई पाठशाला फेस 5, मोहल्ला क्लास, प्रेरणा साथी, दीक्षा ऐप ,प्रेरणा लक्ष्य, रीड ए लोंग ऐप ,प्रतिदिन 5 अभिभावकों से संपर्क आदि बातों पर विस्तार पूर्वक चर्चा हुई। दुर्ग पाल प्रधानाध्यापक परसोल ने आ रही समस्या को साझा किया ।बैठक में राजवीर मलिक, विनीत कुमार रावत, सारिका गोयल ,पारुल उपाध्याय, श्वेता सिंह ,कविता मिश्रा अशोक कुमार रेखा सिंह आदि उपस्थित रहे।
