Tuesday, October 3, 2023
Homeलीडर विशेषश्रीराम मंदिर निर्माण के लिए दान में मिले 22 करोड़ के 15...

श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए दान में मिले 22 करोड़ के 15 हजार चेक बाउंस

-

अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए दान में मिले 22 करोड़ के 15 हजार चेक अब तक बाउंस हो चुके हैं.

अयोध्याः धर्म नगरी अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर बड़े पैमाने पर दान आ रहा है. दस रुपए से लेकर करोड़ों रुपए तक की धनराशि दान में आ रही है. दान की गई गई रकम का आंकड़ा सैकड़ों करोड़ में पहुंच चुका है. एक ओर जहां दान का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है तो वहीं दूसरी ओर दान की चेकों के बाउंस होने का मामला भी तेजी से सामने आ रहा है. अभी तक दान के 22 करोड़ रुपए की 15 हजार चेक बाउंस हो चुकीं हैं.

सबसे ज्यादा चेक अयोध्या से हैं ,दरअसल, विश्व हिंदू परिषद (विहिप) की ओर से राम मंदिर निर्माण को लेकर देश और विदेश से बड़े पैमाने पर दान जुटाया जा रहा है. विहिप को अभी तक 3400 करोड़ से अधिक का दान मिल चुका है. इनमें से 22 करोड़ के 15 हजार चेक बाउंस हो गए हैं.

Etv bharat
विहिप ने जुटाया यह दान

बाउंस होने वाली चेकों के मामले इतने अधिक है कि ट्रस्ट को इनकी जांच का फैसला लेना पड़ा है. चेक बाउंस होने की वजह तलाशी जा रही है. बैंक के साथ बैठक कर दोबारा चेक प्रस्तुत करने की प्रक्रिया भी अपनाई जा सकती है. सबसे ज्यादा दिलचस्प बात यह है कि बाउंस हुए चेकों में सर्वाधिक 2000 चेक अयोध्या जिले के हैं.

सम्बन्धित पोस्ट

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
3,877FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

error: Content is protected !!