Wednesday, March 22, 2023
Homeधर्मशिव जी को घी चढ़ाने से मिलेगा आश्चर्यजनक आशीर्वाद, पढ़ें 12 राशि...

शिव जी को घी चढ़ाने से मिलेगा आश्चर्यजनक आशीर्वाद, पढ़ें 12 राशि मंत्र भी…

प्रशान्त भारद्वाज

भगवान शिव को साधारण पूजा से भी प्रसन्न किया जा सकता हैं।
शिव अपने भक्तों की छोटी-सी आराधना से प्रसन्न हो जाते हैं।
श्रावण मास में भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए अपनी राशि
अनुसार करें उनकी मंत्र आराधना। आइए जानें कैसे?

नि:संतान दंपत्ति को श्रावण महीने के किसी भी दिन से प्रारम्भ कर 40 दिन तक शिवजी को घी चढ़ाना चाहिए, इससे आश्चर्यजनक रूप से संतान की प्राप्ति के योग-संयोग बनते हैं ।

मेष- ‘ॐ ममलेश्वराय नम:’ मंत्र का जाप करें।

वृषभ- ‘ ॐ नागेश्वराय नम:’ मंत्र का जाप करें।

मिथुन- भूतेश्वराय नम:’ का जाप करें।

कर्क- महादेव के ‘द्वादश नाम’ का स्मरण करें।

सिंह- ॐ नम: शिवाय’ की रोज एक माला करें।

कन्या- शिव-चालीसा’ का पाठ करें।

तुला- शिवाष्टक’ का पाठ करें।

वृश्चिक- ‘ॐ अंगारेश्वराय नम:’ का जाप करें।

धनु- ॐ रामेश्वराय नम:’ का जाप करें।

मकर- ‘शिव सहस्त्रनाम’ का उच्चारण करें।

कुंभ- ॐ शिवाय नम:’ का जाप करें।

मीन-‘ ॐ भौमेश्वराय नम:’ का जाप करें।

Share This News
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Share This News