Thursday, March 23, 2023
Homeसोनभद्रव्यापारी बन्धुओं की समस्याओं का निस्तारण निर्धारित समय अवधि में किये जाये...

व्यापारी बन्धुओं की समस्याओं का निस्तारण निर्धारित समय अवधि में किये जाये पूर्ण – जिलाधिकारी

सोनभद्र । जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने कलेक्ट्रेट मीटिंग हाल में वृहस्पतिवार को जिला स्तरीय उद्योग बन्धु व व्यापारी बन्धओं के साथ बैठक की। इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि जिले में उद्योग बन्धुओं से जुड़े मामलों का निस्तारण समयबद्ध तरीके से अवश्य किया जाये व व्यापारियों /उद्यमियों के प्रति सहयोगात्मक रूख अपनाया जाये और उद्यमियों के लम्बित प्रकरणों का निस्तारण समय से किया जाये,ताकि अधिकाधिक रोजगार सृजित हों और उद्यमी भी सकून के साथ अपने उद्योग को संचालित करते रहें।

उन्होंने कहा कि अधिकाधिक लोगों को आसानी के साथ उचित दर पर ज़रूरत के सामान मिले और रोजगार के अवसर भी बढ़े इसके लिए विशेष प्रयास किया जाये। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि बैंको में उद्योग बन्धु व व्यापारी बन्धुओं के ऋण स्वीकृति हेतु जो आवेदन पत्र आवेदन प्राप्त हुए है उन आवेदन पत्रों का निस्तारण सभी बैंकर्स निर्धारित समय अवधि में करना सुनिश्चित करें ऋण आवेदन पत्र से सम्बन्धित पत्रावलियोें के निस्तारण में जिन बैंको द्वारा शिथिलता बरती जायेगी उनके खिलाफ कार्यवाही हेतु आर0बी0आई0 को पत्र प्रेषित किया जायेगा।

उन्होने कहा कि निवेश मित्र सिन्गल विंडो, श्रम विभाग से सम्बन्धित प्रकरण, स्टाम्प व रजिस्ट्रेशन से सम्बन्धित प्रकरण, प्रदूषण नियंत्रण सम्बन्धी प्रकरण, फायर सर्विसेज, विद्युत भार सम्बन्धी नये प्रकरण, रजिस्ट्रार फर्म सोसायटी एण्ड चिट्स से सम्बन्धित प्रकरण, भार एवं माप, विद्युत सुरक्षा, खाद सुरक्षा एवं दवा प्रशासन, लोक निर्माण विभाग, उद्योग आधार मेमोरेण्डम, प्रधान मंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना, मुख्य मंत्री युवा स्वरोजगार योजना, एक जनपद-एक उत्पाद, विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना आदि की समीक्षा की और सम्बन्धितों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गयें।

बैठक में अपर जिलाधिकारी सहदेव कुमार मिश्र , जिला उद्योग एंव प्रोत्साहान आर0पी0 गौतम, उप जिलाधिकारी आकाश कुमार, अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह , सहित व्यापारिकगण , उद्योग बन्धुगण के प्रतिनिधिगण उपस्थित रहें।

Share This News
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Share This News