जिला अस्पताल की 5 किलोमीटर होने के कारण रात्रि में साधन भी उपलब्ध नहीं हो पाते उन्होंने आगे कहा कि कुकुरमुत्ते की तरह गली कुचे में फैले ट्रामा सेंटर मरीजो का शोषण करते हैं सुविधा के नाम पर न हीं आईसीयू वार्ड की सुविधा न हीं सीटी स्कैन नहीं अल्ट्रासाउंड न हीं सर्जरी की व्यवस्था न हीं गंभीर दुर्घटनाओं के लिए डॉक्टर उपलब्ध है जबकि मेडिकल काउंसिल आफ इंडिया ड्रामा सर्विस को एक स्पेशलिटी सर्विस के रूप में मान्य किया है उन्होंने कहा कि गरीब परिवारों को निशुल्क उपचार के लिए बनी आयुष्मान योजना में भी फर्जीवाड़ा सामने आ रहा है ।
सोनभद्र । उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन की एक आपात मीटिंग जिला अध्यक्ष कौशल शर्मा की आवास पर बुलाई गई जिसमें व्यापारियों की समस्याओं पर व्यापक विचार विमर्श किया गया। सभा को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष ने कहा कि विगत कई दशक से व्यापारियों की कुछ समस्याएं जस की तस् बनी हुई है जिसका निराकरण आज तक नहीं हो सका उन्होंने कहा कि आगामी 16 दिसंबर को उपमुख्यमंत्री माननीय केशव प्रसाद मौर्य के साथ अन्य दो मंत्रियों का भी आगमन हो रहा है । यदि इस कार्यक्रम में व्यापारियों को भी अपनी समस्याओं को रखने का अवसर प्रदान किया जाय तो समस्याओं का निराकरण हो जाए ।
उन्होंने कहा कि सरकार व्यापारियों की समस्याओं का निराकरण करने हेतु कटिबद्ध है इसी के मद्देनजर व्यापारी कल्याण बोर्ड का गठन किया गया कार्यक्रम के अनुसार 3:35 पर कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद स्तरीय प्रशासनिक अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई है यदि इसके उपरांत व्यापारियों को भी अपनी समस्याओं से अवगत कराने का अवसर प्राप्त हो जाए तो सरकार एवं जिला प्रशासन का भी बहुत आभार होगा। उपरोक्त के संदर्भ में अपर जिला अधिकारी महोदय से निवेदन किया गया परंतु उन्होंने भी असमर्थता जताई।
श्री शर्मा ने कहा कि विगत 13 सितंबर 2022 को उप मुख्यमंत्री महोदय के आगमन पर नजूल भूमि फ्री होल्ड कराने हेतु अवगत कराया गया था परंतु 1 वर्ष से ऊपर व्यतीत हो जाने के बावजूद भी उक्त समस्याओं का निराकरण नहीं हो सका। उन्होंने कहा कि नगर में सिटी अस्पताल खोलने की मांग काफी दिनों से की जा रही है लगभग डेढ़ लाख की आबादी होने के बावजूद रॉबर्टसगंज नगर में तत्काल चिकित्सा सुविधा उपलब्ध न होने के कारण खासकर बच्चों बुजुर्गों को काफी सुविधा का सामना करना पड़ता है ।
जिला अस्पताल की 5 किलोमीटर होने के कारण रात्रि में साधन भी उपलब्ध नहीं हो पाते उन्होंने आगे कहा कि कुकुरमुत्ते की तरह गली कुचे में फैले ट्रामा सेंटर मरीजो का शोषण करते हैं सुविधा के नाम पर न हीं आईसीयू वार्ड की सुविधा न हीं सीटी स्कैन नहीं अल्ट्रासाउंड न हीं सर्जरी की व्यवस्था न हीं गंभीर दुर्घटनाओं के लिए डॉक्टर उपलब्ध है जबकि मेडिकल काउंसिल आफ इंडिया ड्रामा सर्विस को एक स्पेशलिटी सर्विस के रूप में मान्य किया है उन्होंने कहा कि गरीब परिवारों को निशुल्क उपचार के लिए बनी आयुष्मान योजना में भी फर्जीवाड़ा सामने आ रहा है ।
निजी अस्पतालों की ओर से प्रस्तुत 928 दावों को निरस्त कर दिया गया है निरस्त किए गए मामलों से करीब डेढ़ करोड़ का भुगतान होना था भुगतान फसा होने के कारण निजी अस्पताल उपचार से कन्नी काटने में लगे हुए हैं यह भी बताते चलें की आयुष्मान योजना के तहत 17 निजी अस्पतालों को रजिस्टर्ड किया गया है उन्होंने कहा कि शासन प्रशासन के लाख सक्रियता के बावजूद भी ओपीडी में चिकित्सक नहीं पहुंचते हैं ऐसे में कक्ष के बाहर घंटे इंतजार करने के बाद परिजन निराश लौट जाते हैं ।
सूत्रों के अनुसार जिला अस्पताल में कोई कार्डियोलॉजिस्ट भी नहीं है उपचार के अभाव में कई मरीजो ने दम तोड़ दिया विशेषज्ञ के अभाव में ज्यादातर मरीजों में हार्ट अटैक की पहचान नहीं हो पाती अगर गंभीर रोगी आ जाए और पहचान हो भी जाए तो उसको प्राथमिक उपचार देकर वाराणसी रेफर कर दिया जाता है जबकि सरकार के प्रमुख कार्यक्रमों में शिक्षा एवं स्वास्थ्य सबसे ऊपर है ।
सभा में मुख्य रूप से प्रितपाल सिंह ,प्रशांत जैन , शरद जायसवाल , राजेश जायसवाल ,राजू जायसवाल , प्रदीप जायसवाल , रवि जायसवाल , दीप सिंह पटेल , टीपू अली , विनोद जायसवाल ,चंद्र प्रकाश जायसवाल ,कृष्णा सोनी , सुनील कुमार सरोज , सुनील सोनी ,तेजिंदर पाल सिंह , अमित जायसवाल , संजय रघुवंशी ,राजकुमार जायसवाल , पंकज कनोडिया , यशपाल सिंह चंदेल , सूर्य जायसवाल ,जसकीरत सिंह , सिद्धार्थ सांवरिया ,अमित वर्मा , शिवम केशरी ,प्रतीक केसरी ,अमित केसरी , अभिषेक केसरी , कुशाग्र कौशल , शिवनाथ मेहता ,शरण जायसवाल , सत्य प्रकाश मौर्य , अभिषेक गुप्ता , अमित अग्रवाल , नागेंद्र मोदनवाल , दीपक सोनी , मुकेश सोनी ,संजय सिंह ,मोनू बांका ,अमित वर्मा ,प्रणव चौबे ,अंगद विश्वकर्मा , दिनेश कुमार सिंह , आदि लोगों उपस्थित रहे