Friday, April 19, 2024
Homeशिक्षाव्यक्तित्व के सर्वांगीण विकास हेतु मानव मूल्यपरक शिक्षा उपयोगी-प्रो. देवेंद्र मोहन

व्यक्तित्व के सर्वांगीण विकास हेतु मानव मूल्यपरक शिक्षा उपयोगी-प्रो. देवेंद्र मोहन

-

सोनभद्र। राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज सोनभद्र में नवप्रवेशी छात्र छात्राओं हेतु संचालित प्रवर्तन कार्यक्रम (इंडक्शन कार्यक्रम) में आई. आई.टी.(बी.एच.यू.) के प्रो. देवेंद्र मोहन ने अपने संबोधन में नव प्रवेशी छात्र छात्राओं को आत्मप्रेरण एवं मानव मूल्य संबंधित व्यापक जानकारी प्रेषित की।
ज्ञात हो कि राजकीय इंजीनियरिंग कालेज चुर्क में 21 दिवसीय प्रवर्तन कार्यक्रम में विभिन्न गतिविधियां सफलतापूर्वक संचालित की जा रही हैं जिसमें मुख्यतौर पर विभिन्न क्षेत्रों के विषय विशेषज्ञो द्वारा क्षात्रों को अपने क्षेत्र से संबंधित उपयोगी जानकारी प्रदान करने के साथ-साथ खेल- कूद, योगासन, ध्यान प्राणायाम,कला, संगीत आदि की जानकारी दी जा रही है। सभी छात्र- छात्राएं इन गतिविधियों में उत्साहपूर्वक अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं।

कार्यक्रम के समन्वयक डॉ. हरीश चंद्र उपाध्याय ने बताया कि इस तरीके के कार्यक्रम से बच्चों को तकनीकी ज्ञान के साथ-साथ अन्य आवश्यक गतिविधियों में उत्साहपूर्वक भाग लेने की प्रेरणा के साथ ही साथ व्यक्तित्व विकास का अवसर मिलता है।

कार्यक्रम में प्रमुख रुप से सहज योग केंद्र के विशेषज्ञों, व संस्थान के शिक्षकगण डॉ भावना अरोरा, डॉ.हिमांशु कटियार,डॉ अरविंद कुमार तिवारी,डॉ मिथिलेश सिंह डॉ.रवि प्रताप सिंह, डॉ. विकास तिवारी, डॉ रवि प्रकाश त्रिपाठी श्रीमती कल्पना सिंह, श्री सिकंदर, श्री आशीष रंजन मिश्रा, डॉ. धर्मेंद्र दीक्षित,डॉ. विजय प्रताप सिंह का सहयोग निरंतर प्राप्त हो रहा है। निदेशक प्रोफेसर जी एस तोमर ने बताया कि इस तरह के कार्यक्रम अच्छे इंजीनियर के साथ ही राष्ट्र के एक जिम्मेदार नागरिक बनाने हेतु आवश्यक है।

सम्बन्धित पोस्ट

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

error: Content is protected !!