ईमानदार और निड़र पत्रकारिता के हाथ मजबूत करने के लिए विंध्यलीडर के यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब और मोबाइल एप को डाउनलोड करें
प्रशान्त भारद्वाज
मेष :- च,चू, चे, चो, ला, ली, लु, ले, लो, आ
आज आपका दिन मिलेजुले रूप का रहेगा । कार्यो में जल्दबाजी या अति उत्साह दिखाना गड़बड़ी की वजह बन सकता है । आज परिवार के किसी सदस्य की बात को अनदेखा करना उनकी नाराजगी की वजह बनेगा । स्वास्थ्य को लेकर आपका दिन अच्छा है ।
वृषभ :- ई, ऐ, ओ, ऊ, वा, वे, वो, ब, बो
आज आपका दिन बढ़िया बीतेगा । कामकाज को लेकर दिन दुसरो की मदद से आगे बढ़ेगा । आज थोड़े फायदे के चक्कर में नुकसान कर सकते है । छात्र पढाई में मन लगाएंगे । आज जीवनसाथी से ऐसी कोई बात ना कहे, जिससे तनाव पैदा होने की सम्भावना हो ।
मिथुन :- का, की, कू, को, घ, ड, छ
आज आपका दिन अच्छा बीतेगा । किसी निजी कार्य को लेकर बनाई गयी योजना सफल हो सकती है । विदेश में रहने वाले जातक परिवार से मिलने की योजना बना सकते है । व्यापारियों को आज अच्छा लाभ होगा, जो उन्हें दिनभर की थकान भुला देगा । सेहत को लेकर दिन ठीक है ।

कर्क :- डा, डी, डू, डे, डो, ही, हू, हे, हो
आज आपका दिन शुभ रहेगा । किसी मित्र से चल रही तनावपूर्ण स्थिति आज खत्म होगी । निजी व्यस्तता के चलते नौकरीपेशा जातक ऑफिस से छुट्टी ले सकते है । शाम को किसी धार्मिक कार्यक्रम का हिस्सा बन सकते है ।दाम्पत्य जीवन में प्रेम और सहयोग बढ़ेगा ।
सिंह :- टा, टी, टू, टे, मा, मी, मू, मे, मो
आज आपका दिन ठीकठाक फल देने वाला साबित होगा ।आलस्य से घिरे रहेंगे, जिससे आपके कार्य भी प्रभावित हो सकते है ।किसी को उधार दिया धन मिल सकता है, जिससे आर्थिक स्थिति को संबल मिलेगा । शाम का समय आप दोस्तों संग मौज मस्ती में बीता सकते है ।
कन्या :- ठ, ण, ढो, पा, पी, पू, पे, पो, ष
आज आपका दिन शुभ रहेगा । निवेश किया गया धन अच्छा रीटर्न दे सकता है ।जीवनसाथी किसी मामले में आपसे राय ले सकता है । रोजगार में बदलाव की सोच रहे जातक फ़िलहाल विचार को त्याग दे । घर परिवार का खुशहाली भरा माहौल आपको ख़ुशी देगा ।

तुला :- ता, ती, तू, ते, रा, री, रु, रे, रो
आज आपका दिन शान्तिभरा रहेगा, जिससे सुकून महसूस करेंगे । व्यापारी जातक आज अपने व्यापार को लेकर कुछ निर्णय या योजनाए बना सकते है । आज किसी मित्र को आपकी जरूरत पड़ने वाली है । दाम्पत्य जीवन में जीवनसाथी संग अच्छा समय बिताएंगे ।
वृश्चिक :- तो, ना, नी, ने, नो, या, यी, यू
आज आपका दिन कुछ कमजोर प्रतीत हो रहा है । आज ऐसे कार्य हाथ में ना ले, जिनकी पूरा होने की संभावना कम है । आर्थिक स्थिति सामान्य रहेगी ।इस राशि के छात्रों को धन की कमी का सामना करना पड़ सकता है । संतान के विवाह में कोई अड़चन परेशान कर सकती है ।
धनु :- ढा, धा, भा, भी, भू, भे, फा, ये, यो
आज आपका दिन सामान्य रहेगा । नौकरीपेशा जातक अपने किसी सहयोगी से उलझ सकते है, ऐसी स्थिति से बचे । कामकाज को लेकर दिन ठीक बीतेगा । शाम को घर में आये मेहमानो के चलते खर्चा हो सकता है । जीवनसाथी संग रिश्ते में हल्का तनाव रहेगा ।

मकर :- खी, खू, खे, खो, गा, गी, जा, जी, भो
आज आपका दिन अच्छा बीतेगा । मन में कुछ नए विचार आएंगे, जिन्हे मित्र या करीबी से शेयर कर सकते है । परिवार में सम्पति के बंटवारे को चर्चा आपको परेशान कर सकती है । ससुराल पक्ष से कोई शख्स मुलाकात के लिए आ सकता है ।आपका दाम्पत्य जीवन अच्छा रहेगा ।
कुम्भ :- गु, गे, गो, दा,सा, सी, से, सो
आज आपका दिन शुभ रहेगा । जीवनसाथी की आध्यात्म में रूचि आपको भी आकर्षित करेगी ।किसी सम्पति को लेकर डील आज पूरी हो सकती है । खानपान के मामले में थोड़े सतर्क रहे, पेट संबंधी विकार हो सकता है । दाम्पत्य जीवन में प्रेम की बयार रहेगी ।
मीन :- च, ची, झ, थ, दी, दू, दे, दो
आज आपका दिन मिलेजुले रूप का रहेगा | आज के दिन क्रोध आपका सबसे बड़ा दुश्मन साबित होगा, इससे बचे ।कामकाज को लेकर दिन थका देने वाला रहेगा ।संतान से जुडी कोई खबर आपको परेशान कर सकती है । दाम्पत्य जीवन ठीकठाक रहेगा ।