विश्व फार्मासिष्ट दिवस पर आयोजित हुए विभिन्न कार्यक्रम
सोनभद्र। 25 सितंबर को मनाए जाने वाले विश्व फार्मासिष्ट दिवस के उपलक्ष्य में विश्व में बढ़ती स्वास्थ्य आवश्यकताओं की पूर्ति के थीम पर आधारित विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन अखिल भारतीय फार्मासिष्ट असोसिएशन के लोगों द्वारा किया गया जिसमें एशोसियेशन के अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह द्वारा संगठन की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आने वाले समय में पूरा विश्व विभिन्न तरह की नयी नयी बीमारियों की चपेट में आ रहा है और इन बीमारियों से जुझते लोगों को स्वास्थ्य लाभ पहुँचाने में फार्माशिष्ट की भूमिका बड़ी ही महत्वपूर्ण होती है। इस लिए आने वाले समय में फार्मास्यूटिकल्स क्षेत्र से जुड़े लोगों को अपनी जिम्मेदारी समझते हुए काम करने की आवश्यकता है।
कार्यक्रम के अगले चरण में अखिल भारतीय फार्मासिष्ट असोसिएशन के लोगों की तरफ से लोदी स्थित वृद्धाश्रम में फल और नाश्ते का वितरण भी किया गया तथा वहीं पर एशोसियेशन के पदाधिकारियों ने वृक्षारोपण कर वहां उपस्थित लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करते हुए जीवन में पेड़ों के महत्त्व पर प्रकाश डालते हुए पौधों की सुरक्षा के लिए भी लोगों में जागरूकता लाने का एक प्रयास किया।
उक्त कार्यक्रम में अखिल भारतीय फार्मासिष्ट असोसिएशन के सचिव डॉ सूरज सिंह, कोषाध्यक्ष डॉ आकाश पटेल, डॉ अभिषेक अंशुल ब्लॉक अध्यक्ष, डॉ मनोज मौर्य सचिव, डॉ विकास जायसवाल ब्लॉक अध्यक्ष, डॉ अशोक पटेल,डॉ सूरज मिश्रा, ओमप्रकाश , कोमल आदि लोग उपस्थित रहे।