उत्तर प्रदेशसोनभद्र

विभागों में आपसी सामंजस्य न होने के कारण समस्याओं का नही हो पा रहा है निराकरण – कौशल शर्मा

सोनभद्र । व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ की बैठक पुलिस लाइन स्थित सभागार में अपर पुलिस अधीक्षक कालू सिंह की अध्यक्षता मे संपन्न हुई जिसमें उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन के वक्ताओं ने व्यापारियों की समस्याओं के निराकरण हेतु पुलिस की भूमिका को सराहनीय बताया और कहा कि पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में व्यापारी भयमुक्त वातावरण में व्यापार संचालित कर रहा है।

संगठन के जिला अध्यक्ष कौशल शर्मा ने अपर पुलिस अधीक्षक को संबोधित करते हुए कहा कि यहां ना तो कोई ट्रांसपोर्ट नगर है ना ही पार्किंग की कोई सुविधा ऑटोमोबाइल संघ के व्यापारी सर्विस लेन में अभी तक अपनी दुकान के सामने गाड़ी खड़ी कराकर मरम्मत का कार्य कराते थे परंतु अब यातायात निरीक्षक द्वारा नोटिस भेजी जा रही है और गाड़ियों का चालान होने के कारण गाड़ी मालिक गाड़ी खड़ी करने से कतराते हैं । जिसके कारण ऑटोमोबाइल का व्यापार मंदा होता चला जा रहा है यदि यही स्थिति रही तो व्यवसाईयों के समक्ष रोजी-रोटी की समस्या उत्पन्न हो जाएगी ।

श्री शर्मा ने कहा कि विभिन्न विभागों में आपसी सामंजस्य न होने के कारण समस्याओं का निराकरण नहीं हो पा रहा है एवं गाड़ी खड़ी करने की जगह निर्धारित न होने के कारण व्यापारीयों को अपने माल वाहकों को पार्किंग करने के लिए सुरक्षित जगह नहीं मिल पा रही है। जिला अध्यक्ष ने कहा कि यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर जुर्बाने की बढ़ती संख्या व्यापारियों के लिए बोझ बन गई है इस हेतु यातायात नियमों की जानकारी देने हेतु जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएं ।

उन्होंने कहा कि इन दिनो साइबर क्राइम और धोखाधड़ी के मामले में बेतहाशा वृद्धि हो रही है जिसके चलते आए दिन आम जनता परेशान हो रही है उन्होंने ने कहा कि बहुत अधिक संख्या में ई-रिक्शा होने के कारण मुख्य बाजार में प्रायः जाम का सामना करना पड़ता है कम उम्र के एवं अप्रशिक्षित ई रिक्शा चालकों द्वारा प्रायः दुर्घटनाएं हो रही है उन्होंने कहा कि बिना परमिट व फिटनेस के दौड़ रहे स्कूली वाहन से प्रायः दुर्घटना की आशंका बनी रहती है।

स्कूल प्रबंधन व विभागीय लापरवाही के कारण कभी भी बड़ी दुर्घटना से इनकार नहीं किया जा सकता ग्रामीण अंचलों के कई स्कूलों की हालत ऐसी है जो बच्चों को घर से अपने वाहन से उठा रहे हैं इन वाहनों का पंजीकरण भी परिवहन विभाग में नहीं कराया गया है महत्वपूर्ण यह भी है कि स्कूल वाहनों में प्राथमिक चिकित्सा का भी कोई इंतजाम नहीं होता है ।

मानक के अनुसार चिकित्सा व्यवस्था आग से बचाव के संसाधन होने के साथ चालकों पर चालक का ड्रेस कोड भी निश्चित है वहां की खिड़की पर राड व जाली लगी होनी चाहिए वाहन सवार बच्चों को सड़क पार करने की जिम्मेदारी भी परिचालक की है अपर पुलिस अधीक्षक ने समस्याओं की निराकरण हेतु अगली मीटिंग में अन्य अधिकारियों को भी बुलाने हेतु निर्देशित किया । प्रशासन के साथ हुई इस बैठक में वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष धर्मराज सिंह , राजू जायसवाल ,रवि जायसवाल ,जिला कोषाध्यक्ष शरद जायसवाल ,नगर महामंत्री जसकीरत सिंह ,नगर संयोजक अमित अग्रवाल ,आईटी सेल प्रभारी सूर्या जायसवाल, जिला मंत्री नागेंद्र मोदनवाल ,प्रमोद गुप्ता ,नगर मंत्री आशीष केसरी आदि लोग भी उपस्थित रहे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!