विद्युत विभाग की उदासीनता लोगों पर पड़ सकती है भारी
खतरे को दावत दे रहा है नई बस्ती रोड का झुका विद्युत पोल,स्थानीय रहवासियों ने विभागीय अधिकारियों से पहले कई बार इसे सही करने का दे चुके हैं प्रार्थनापत्र
रॉबर्ट्सगंज (सोनभद्र)। जनपद मुख्यालय स्थित नगर पालिका परिषद रॉबर्ट्सगंज नगर के वार्ड नंबर 25 नई बस्ती रोड पर स्थित क्षतिग्रस्त विद्युत पोल जो ऊपर से टूटकर आधा हिस्सा लटकने के कारण कभी भी गिर कर कोई बड़ी दुर्घटना को दावत दे रहा है।विद्युत विभाग अधिकारी इस पर उदासीन बने हुए हैं।विभाग की उदासीनता से स्थानी निवासियों में भय व्याप्त है।
आपको बताते चलें कि यह विद्युत पोल काफी पुराना है और इसका ऊपरी भाग क्षतिग्रस्त होकर लटक गया है, जिसके कारण कभी भी कोई अप्रिय दुर्घटना घटित हो सकती है।
उक्त परिपेक्ष में स्थानीय निवासियों ने जिला अधिकारी सोनभद्र से मांग किया कि उपरोक्त विद्युत पोल को तत्काल बदलवाने के लिए विद्युत विभाग को निर्देशित करें ताकि आम जन जीवन सुरक्षित रह सके।