विदाई समारोह तथा रंगोली प्रतियोगिता का किया गया आयोजन
सोनभद्र । साईं हॉस्पिटल एंड स्कूल ऑफ नर्सिंग, सजौर, राबर्ट्सगंज, सोनभद्र में आज जीएनएम फाइनल वर्ष तथा एएनएम फाइनल वर्ष के छात्र /छात्राओं को जीएनएम द्वितीय वर्ष तथा एवं प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राओं द्वारा विदाई समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
इस कार्यक्रम में छात्राओं द्वारा डांस प्रतियोगिता तथा अपने भाषणों के माध्यम से मनमोहक तथा रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ कॉलेज प्रबंधक डॉ अनुपमा सिंह, मुख्य अतिथि डॉक्टर एस के सिंह तथा प्रबंध निदेशक डॉ बी सिंह द्वारा मां सरस्वती को दीप प्रज्वलित तथा माल्यार्पण करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
प्रबंधक डॉ अनुपमा सिंह ने दिवाली की अग्रिम बधाई देते हुए सभी छात्र छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। दिवाली के उपलक्ष्य में रंगोली कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया, प्रबंधक डॉ अनुपमा सिंह द्वारा जीएनएम बैच को रंगोली में प्रथम स्थान दिया गया ।
इस रंगोली को बनाने में जीएनएम प्रथम वर्ष से आंचल सिंह, रिशु सिंह, अंकिता, ममता, आदित्य, जीएनएम द्वितीय वर्ष से पिंकी, पूजा जीएनएम फाइनल वर्ष से प्रीति, दीपाली, संध्या, छात्र /छात्राओं ने सबसे खूबसूरत तथा मनमोहक रंगोली बनाई, जिसको प्रबंधक द्वारा जीएनएम बैच को प्रथम स्थान, एएनएम बैच को द्वितीय स्थान, तथा बीएससी नर्सिंग बैच को तृतीय स्थान दिया गया।
इस कार्यक्रम के आयोजन को कॉलेज एच. ओ.डी. शिव कांत शर्मा, डिसिप्लिन इंचार्ज ए के सिंह, आशुतोष कुमार मिश्रा,शिक्षक रागिनी श्रीवास्तव, रेखा, अंजलि, निखिल सिंह, अहमद रजा, राजन सोनी, एडमिनिस्ट्रेटर अखिलेश मिश्रा,स्टाफ एमडी सज्जाद, दिव्या पांडे, गजेंद्र सिंह, मिश्रीलाल, फुलवंती,छात्र विवेक सिह, अविनाश, राहुल, अहमद, प्रीति इत्यादि छात्र/ छात्राओं तथा स्टाफगणों द्वारा इस कार्यक्रम के आयोजन को सफल बनाया गया।