वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के आदेश
बेंगलुरू। 28 सितंबर । कर्नाटक् में बेंगलुरू की एक विशेष अदालत ने पुलिस को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और अन्य के खिलाफ जबरन वसूली के आरोपों पर प्राथमिकी दर्ज करने के आदेश दिये हैं। जनाधिकार संघर्ष परिषद (जेएसपी) के सह-अध्यक्ष आदर्श अय्यर की ओर से चुनावी बॉन्ड से जुड़ी शिकायत में जबरन वसूली के आरोप लगाये गये हैं। इस मामले में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, कर्नाटक प्रदेश भाजपा के पूर्व अध्यक्ष नलिन कुमार कटिल और विजेयंद्र यादुर्पा सहित कई हाई-प्रोफाइल हस्तियां भी शामिल हैं।
अप्रैल 2024 में दर्ज की गई शिकायत में दावा किया गया है कि 2019 2022 के बीच चुनावी बॉन्ड के जरिए बड़ी रकम जुटायी गयी, जिसमें एक व्यवसायी की कंपनी से 230 करोड़ रुपये और एक फार्मा कंपनी से 49 करोड़ रुपए वसूले जाने की बात कही गई है।