वित्त मंत्री आयकर रिटर्न भरने की तिथि बढ़ाये – राकेश शरण मिश्र
(सँयुक्त अधिवक्ता महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष ने वित्तमंत्री को लिखा पत्र)
(आयकर रिटर्न वित्तिय वर्ष 22-23 की समय सीमा बढ़ाने हेतु निर्मला सीतारमण से किया अनुरोध)
सोंनभद्र। Sonbhdra News । सँयुक्त अधिवक्ता महासंघ उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष ने भारत सरकार की वित्तमंत्रीनिर्मला सीतारमण को पत्र लिखकर आयकर रिटर्न वित्तिय वर्ष 2022-23 कर निर्धारण वर्ष -2023-24 की समय सीमा 31 जुलाई 2023 से बढ़ा कर 31अगस्त 2023 बिना विलंब शुल्क करने का अनुरोध किया है ।
इस संबंध में दिनाँक 29 जुलाई23 को वित्तमंत्री को मेल और ट्विटर के माध्यम से महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष राकेश शरण मिश्र ने पत्र भेजकर अनुरोध किया है कि आयकर पोर्टल ठीक तरीके से काम ना करने के कारण और देश के कई प्रदेशो में बाढ़ और अन्य कारणों से अभी तक देश के लाखों करदाताओं का आयकर रिटर्न दाखिल नही हो सका है।
यह भी पढ़ें । मिशन 2024 के लिए भाजपा के राष्ट्रीय टीम का ऐलान !
इसलिए इसकी समय सीमा बढ़ाया जाना देश हित,राजस्व हित, करदाता हित एवम न्याय हित मे अत्यंत आवश्यक है।
Income tax return 2023-2024 , income tax department , Nirmala Sita Raman minister of India , sonbhdra news , sonbhdra khabar , vindhyleader news