सोनभद्र। विजयदशमी पर्व हमारे देश का सबसे बड़ा पर्व माना जाता है। यह पर्व बुराई पर अच्छाई की एवं असत्य पर सत्य जीत का प्रतीक है। वहीं जब ज़ालिम और ज़ुल्म के अंधेरे को मिटाने की चर्चा होती है तब इसी विजयदशमी को दशहरा पर्व के नाम से जाना जाता है।
इस पर्व के अवसर पर सदर विधायक भूपेश चौबे ने देश एवं नगर वासियों को विजयदशमी पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए पॉलिथीन के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाने की गुज़रिश आमजनमानस से की।
इस पवित्र पर्व के मौके पर विधायक भूपेश चौबे ने कहा कि जब बहुत ज़रूरी हो तभी पॉलीथिन का प्रयोग करें अन्यथा इसके इस्तेमाल से बचें। पॉलिथीन हमारे सेहत के लिए बहुत हानिकारक है।
वहीं विधायक सदर भूपेश चौबे ने सभी से गुज़ारिश की कि अपने बच्चों को स्कूल अवश्य भेंजे। शिक्षा बच्चों के लिए बेहद उपयोगी है। वहीं फायर विभाग की उदासीनता पर विधायक जी ने कहा कि बड़ा पर्व है इसलिए कुछ कमियां रह जाती है।
योगी जी के नेतृत्व में सरकार सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद करने में लगी हुई है। फ़िलहाल दशहरा पर्व के मौके पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन की जानिब से कोई उपाय नज़र नहीं आया।